Tuesday 2 January 2018

मदरसा संचालक 6 महीने से रेप कर रहा था छात्राओं का

लखनऊ के सहादतगंज इलाके में स्थित एक मदरसे में छात्राओं का यौन शोषण किए जाने का एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सहादतगंज के यासीनगंज स्थित मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात पर पुलिस छापेमारी में मदरसे से 51 लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में लखनऊ पुलिस ने मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक मदरसे के भीतर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के यौन शोषण की शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बनाकर शुक्रवार रात वहां छापेमारी की गई। इस दौरान छात्राओं ने भी चिट्ठी में पीड़ा लिखकर पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपित संचालक कारी तैयब जिया को हिरासत में लिया गया। मदरसे में कुल 151 छात्राएं रहती थीं। छापेमारी के दौरान वहां 51 छात्राएं मौजूद थीं। मदरसे के संरक्षक सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी। मुक्त कराई गईं 51 लड़कियों में से एक पीड़िता खुलकर सामने आ गई। बहराइच की 10वीं की इस छात्रा ने मैनेजर कारी तैयब जिया पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को केस दर्ज कराया। इससे पहले पांच छात्राओं ने कारी पर छेड़खानी व प्रताड़ना और मदरसा संस्थापक सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने जालसाजी का केस दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित छह छात्राओं का मेडिकल कराने के साथ आरोपी मैनेजर कारी को कोर्ट में पेश किया। कारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सीओ बाजार खाला अनिल यादव के अनुसार एक पीड़िता ने कहा कि मैनेजर अकसर उसे कमरे में बुलाकर दरिन्दगी करता था। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता था। महिला पुलिसकर्मियों ने पीड़िता का यह बयान वीडियो कैमरे में दर्ज किया। चौंकाने वाली बात यह भी है कि यौन शोषण से घिरे खदीजतुल कुबरा लिलबनात को मदरसा बोर्ड से मान्यता भी नहीं मिली थी। हमारे स्कूलों में यह क्या हो रहा है? मदरसे में इस प्रकार का शोषण इसलिए भी चौंकाने वाली बात है क्योंकि मदरसे में इस प्रकार की घटना कम ही सुनने को मिलती है। हाल ही में रैयान स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या का मामला सामने आया। ऐसी हरकत करने वालों को सजा तो मिलेगी ही पर इनका सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए। मां-बाप को इस घिनौनी हरकत की खबर कानोंकान नहीं मिली यह भी कम चौंकाने वाली बात नहीं है। पता नहीं कितने समय से यह गोरखधंधा चल रहा है? कितनी छात्राएं इसकी शिकार हुईं?

No comments:

Post a Comment