Saturday 26 March 2016

ब्रसेल्स अब इस्लामिक आतंकियों की यूरोपीय राजधानी

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स  में मंगलवार को हुए धमाके पेरिस हमले के आरोपी सलाह अब्देसलाम की गिरफ्तारी के चार दिन बाद हुए हैं। नवंबर 2015 में पेरिस में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बेहद घातक हमले के एक दिन बाद ही इस आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और यह सूचना जारी की थी कि फांस और इसके समर्थक देशों पर इस तरह का हमलार किया जाएगा। फांस की जांच एजेंसियों को इस हमले की तह में पहुंचने में सबसे ज्यादा मदद बेल्जियम ने की थी। पेरिस हमले की साजिश में अहम भूमिका निभाने वाले सलाह अब्देसलाम की गिरफ्तारी के साथ ही बेल्जियम सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना हो जाना चाहिए था लेकिन बेल्जियम की सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के नेटवर्प को ध्वस्त करने में तो नाकाम रहीं ही ब्रसेल्स में आतंकी हमले को भी नहीं रोक सकीं। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना है कि सालह अब्देसलाम की गिरफ्तारी से पहले यह हमला सुनियोजित और कई हफ्तों की तैयारी के बाद किया गया। यह बेल्जियम में व्यापक और खतरनाक आतंकी नेटवर्प की मौजूदगी का भी इशारा करता है। बेल्जियम के थिंकटैंक एगमोंट के मुताबिक बेल्जियम विदेशी लड़ाकों की पनाहगा बन गया है। इसके मुताबिक बेल्जियम ही एक ऐसा देश है जहां से पति व्यक्ति आधार पर सर्वाधिक लड़ाके सीरिया जाकर इस्लामिक स्टेट में शामिल होते हैं। ब्रसेल्स
बेल्जियम का सबसे बड़ा मेट्रोपालिटन शहर है। 62 फीसदी लोग यहां बाहरी हैं। यहा नार्थ अटलांटिका  ट्रीटी आर्गनाइजेशन (नाटो) यूरोपीय कमिशन का मुख्यालय है। वाशिंगटन के ब्रूकिगन इंस्टीटयूट्स के मुताबिक हाल में यहां से 650 लड़ाकू आईएस में शामिल होने सीरिया गए। आधे से अधिक मुस्लिम आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है। शेनजेन संधि के कारण बेल्जियम का बार्डर जर्मनी, फांस, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग के साथ खुला हुआ है। आतंकियों के लिए यह सुविधाजनक है। सीरिया से वे किसी तरह बेल्जियम में घुस जाते हैं और उसके बाद यूरोपीय शहरों पर हमला करने की योजना बनाते हैं। पिछले नवंबर में पेरिस में हुआ आतंकी हमला भी इसी योजना का हिस्सा था। इस देश की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है। यहां के नागरिक भी आमतौर पर ज्यादा पूछताछ, पुलिसिया इंतजाम पसंद नहीं करते। मुस्लिम पवासियों की बढ़ती संख्या, कट्टरपंथियों का पभाव और आईएस की विचारधारा से पभावित युवाओं के चलते बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स अब आतंकवाद की यूरोपीय राजधानी बन चुका है। यूरोपीय एजेंसी यूरोपोल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम से ही सबसे ज्यादा आतंकी आईएस में शामिल होने सीरिया गए हैं। इतने अन्य किसी यूरोपीय देश के लोग आईएस से नहीं जुड़े हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि सीरिया से 130 युवा बेल्जियम लौट आए हैं। इनमें से कईं को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन खतरे की बात यह है कि कोई नहीं जानता कि कितने आतंकी सीरिया गए और कितने लौटे। ब्रसेल्स हमले को बेहद चिंताजनक इसलिए भी माना जाना चाहिए क्येंकि इससे पता चलता है कि आईएस का नेटवर्प सिर्प बेहद खौफनाक तरीके से विस्तारित हो गया है बल्कि वह अपनी मर्जी से वारदातों को तब अंजाम दे रहे हैं जब सुरक्षा एजेंसियां कहने को बेहद अलर्ट हैं। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स  में हुए बम धमाकों को नजदीक से महसूस करने वालों में बॉलीवुड गायक अभिजीत की पत्नी सुमति भट्टाचार्य और उनके बेटे भी शामिल हैं। सुमति ने अपने पति को फोन करके बताया कि जिस समय धमाके हुए थे उसी समय उनका विमान हवाई अड्डे पर उतरा था। अभिजीत ने ट्वीट करके बताया कि ब्रसेल्स धमाके के बाद पत्नी और बेटे से बात हुई है, दोनों सुरक्षित है और सेफ जोन में हैं।

No comments:

Post a Comment